छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2021 - छ.ग. राज्य अन्तर्गत अलग अलग जिलों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 06 दिसम्बर 2021 को अलग अलग जगहों में किया जा रहा है। सम्बन्धित जिले के स्थानीय निवासी जो शिक्षित बेरोजगार हैं ऐसे युवाओं को निजी क्षेत्र (private company limited) में नियोजन और रोजगार के अवसर मिलने का शानदार मौका है।
##1##
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अगामी 6 दिसम्बर सोमवार को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में कुल 534 पदों की पूर्ति के लिए रोजगार मेला का आयोजन होगा।
उप संचालक रोजगार ने बताया कि इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र से ब्लूचिप जॉब्स प्रा.लिमि. रायपुर, टॉप कैरियर सर्विसेस, अलर्ट एसजीएस. प्रा.लिमि., हकदर्शक इंप्रुवमेंट सॉल्युशन्स प्रा.लिमि. एवं जिप्पी हॉयर-रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीव (पेटीएम), टेलीकॉलर, एच.आर (महिला), मार्केटिंग मैनेजर (प्रिटिंग कंपनी), सेल्स मैनेजर (ई-कामर्स कंपनी).
Amazon Brand - Solimo PVC Self-Adhesive WallPaper, Winter Trees, 45 x 500 cm
ड्रायवर, कुक, हॉटल हेल्पर, वेटर, ट्रक डॉयवर, सिक्युरिटी गार्ड, एकाउटेंट, टैलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट सुपरवाईजर, एजेन्ट केयर गिवर, डिलिवरी सर्विस आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी।
न्यूनतम 8वीं से स्नात्तकोत्तर, एम.बी.ए., पी.जी.डी.सी.ए. वैद्य ड्रायविंग लायसेंसधारी एवं इंटीरियर डिजायनिंग में उत्तीर्ण योग्य अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए वेतनमान 8 हजार से 30 हजार रूपये की मासिक दर पर की होगी। अतः उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर अपने बॉयोडाटा के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी उपस्थिति दे सकते हैं।
##2##
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार बजाज आलियांज लाईफ इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड एवं बिनाका मॉल जगदलपुर द्वारा-
असिस्टेंट सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक),
सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक),
सीनियर सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक),
ऐजेंसी सेल्स ऑफिसर हेतु 10 पद (12वीं) एवं
इन्शुरेंस कन्सलटेन्ट हेतु 25 पदों (10वीं) पर भर्ती किये जाने हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
इस हेतु इच्छुक आवेदक 06 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, दस्तावेजों की एक-एक छायाप्रति, एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित उपस्थित होना होगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प से चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र जगदपलुर होगा। कोविड-19 के नियमों का पालन करना तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के प्रवेश वर्जित होगी
Himalya जेन्टल बेबी वाइप्स (72N * 2 पैक)
##3##
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 06 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा-
लेखापाल, सेल्स, सिक्यूरिटी गार्ड, कुक, होटल हेल्पर, ट्रक ड्रायवर और वेटर के कुल 95 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र श्रीमती पुष्पा चौधरी ने बताया कि ऐसे आवेदक, जिनकी वांछित योग्यता आठवीं, दसवीं, स्नातक एवं कम्प्यूटर टेली हो, वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
आवेदक को सभी शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ नियत तिथि को उपस्थित होने कहा गया है।
Pampers All Round Protection पैंट, छोटे साइज़ के बच्चों के लिए डायपर (SM)
।