CG Nagar Sena Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में नगर सेना 295 पदो पर भर्ती
CG Nagar Sena Bharti 2025: आप सभी को बताना चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा राज्य आपदा मोचन बल तृतीय श्रेणी अराजपत्रित कार्यपालिक सेवा भर्ती नियम एवं पदोन्नति नियम, 2017 के तहत अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति हेतू छ०ग० के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की वेबसाईट पर दिनांक 01.07.2025 से ऑन लाईन आवेदन शुरू कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया रायपुर छत्तीसगढ़ में सम्पन्न की जावेगी।
CG Nagar Sena Bharti 2025
इस लेख के माध्यम से हम आपको रिक्त पदों की जानकारी, आवेदन, पात्रता, वेतनमान, आयु सीमा जैसे तमाम भर्ती संबंधित जानकारी देंगे। Latest Updates के लिए हमारे WhatsApp और Telegram चैनल से जुड़ें।
Important Dates For Application
Online आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01/07/2025
Online आवेदन की अंतिम तिथि – 31/07/2025 तक
त्रुटि सुधार – 10 अगस्त 2025
आवेदन प्रक्रिया (Application process) –
Online माध्यम से आवेदन जमा किये जा सकते है।
रिक्त पदों का विवरण (Vacant Post Details)
स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक) :- 21 पद
वाहन चालक :- 14 पद
वाहन चालक कम ऑपरेटर :- 86 पद
फायर मेन :- 117 पद
स्टोर कीपर :- 32 पद
मैकेनिक :- 02 पद
वाचरूम ऑपरेटर :- 19 पद
वायरलैस ऑपरेटर (संविदा) :- 04 पद
Total 295
शैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification-
चयन/भर्ती हेतु पात्रता:-
सीधी भर्ती / चयन हेतु पात्र होने के लिए, अभ्यर्थी को निम्नलिखित शर्ते पूरी करनी होगी, अर्थात्ः-
i) शारीरिक अर्हता :- (क) पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई 168 से.मी. या अधिक। 153 से.मी. या अधिक ।
(ख) अभ्यर्थियों में किसी प्रकार की शारीरिक निःशक्तता नहीं होनी चाहिए।
(ग) सीना-बिना फुलाये 81 से.मी. फुलाने पर 86 से.मी. “अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिये बिना फुलाये 76 से.मी. फुलाने पर 81 से.मी.”
सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में दोनों के बीच का अंतर न्यूनतम 5 से.मी. का होना चाहिए तथा इस संबंध में कोई छूट नहीं दी जायेगी। महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता / परीक्षा से मुक्त होगी ।
(घ) अभ्यर्थी के घुटनों को एक साथ जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिये एवं पैर सपाट नही होना चाहिए। अभ्यर्थी को चिकित्सीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए। अभ्यर्थी को दृष्टि से संबंधित कोई भी बीमारी/ विकार नही होना चाहिये। चश्में के बिना एक आंख की दृष्टि 6/9 से कम नही होना चाहियें और दूसरी आंख की दृष्टि 6/12 से कम नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को सभी रंगों के लिये स्पष्ट दृष्यता होना चाहिये और वर्णांधता नही होनी चाहिये। अभ्यर्थी को किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नही होना चाहिए। अभ्यर्थी को सुनने में समस्या नही होना चाहिये
वेतन की जानकारी (Salary Details)-
नगर सेना 19000 से 35000 तक
आयु सीमा (Age Limits)-
उम्मीदवार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के दिनांक अर्थात् 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट राज्य शासन के प्रचलित नियमों एवं निर्देशो के अनुसार देय होगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
Category Fee (₹)
General 300
OBC 300
SC/ST. 200
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
शेष पदों जैसे (वाहन चालक, वाहन चालक कम आपरेटर, फायरमेन, स्टोरकीपर, मैकेनिक, वाचरूम आपरेटर एवं वायरलैस आपरेटर (संविदा) हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा अंक 100, लिखित परीक्षा अंक 100 एवं बोनस अंक 10 (केवल पात्रतानुसार) के आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी। बोनस के 10 अंक की गणना पृथक से की जायेगी। लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं बोनस अंको में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट क्रम के आधार पर सूची तैयार की जायेगी।